मधुबनी, सितम्बर 10 -- मधुबनी। गोरखपुर- डोमिनगढ़ तीसरी लाइन तथा गोरखपुर- नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग के लिए 22 सितम्बर को प्री-इण्टरलॉक एवं 23 से 26 सितम्बर तक नान इण्टरलॉक कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। जयनगर से 24, 25 एवं 27 सितम्बर को खुलने वाली 14673 जयनगर- अमृतसर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा- गोरखपुर- गोंडा- बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार- वाराणसी जं.-सुल्तानपुर- लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं अमृतसर से 21, 23, 25 एवं 26 सितम्बर को खुलने वाली 14674 अमृतसर- जयनगर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी- गोंडा- गोरखपुर-भटनी- छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी- अयोध्या कैंट- वाराणसी जं. -वाराणसी सिटी- औंड़िहार- छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। इसकी पुष्टि पूर्व मध्...