फरीदाबाद, जून 22 -- फरीदाबाद। पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में 21-सी स्मैशर्स ने रावन क्रिकेट क्लब को 40 रन से हराया। 20 ओवर के मुकाबले में 21-सी स्मैशर्स ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। तन्मय ने 63 और नैतिक बंसल ने 60 रन बनाए। रावन क्रिकेट क्लब की ओर से अभिनव शर्मा ने तीन, शुभम वाधवा ने दो और प्रतीक व दक्ष अरोड़ा ने एक-एक हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रावन क्रिकेट क्लब टीम सात विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना की। नैतिक बंसल ने 60 रन बनाए। 21-सी स्मैशर्स की ओर से सिद्धांत शर्मा ने तीन, तन्मय ने दो और अंशुल शर्मा व हमजान एक-एक विकेट लिया। तन्मय को मैन ऑफ द मैच और अभिनव शर्मा को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...