अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नमो मैराथन के आयोजन के लिए कलक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने की। भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने कहा कि नमो मैराथन मात्र एक दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाने का एक जनजागरण अभियान है। आज के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति और मोटापा जैसी समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं। जब युवा शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तो उनका मानसिक स्तर भी प्रबल होगा। एडीएम प्रशासन ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह को निर्देशित किया कि क्यूआर कोड के माध्यम से अभियान चलाकर विद्यार्थियों व युवाओं का अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित कराए...