सुल्तानपुर, सितम्बर 14 -- सुलतानपुर,संवाददाता। शहर में आगामी 21 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा, इससे पूर्व 20 सितंबर को श्री रामलीला ट्रस्ट समिति संत तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामलीला मैदान से शिव-पार्वती विवाह की एक भव्य झांकी निकाली जाएगी, जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी। 21 सितंबर को गणेश जन्म और सती मोह प्रसंग का मंचन होगा। इस तरह से आगामी 15 दिन तक शहर में रामलीला का मंचन चलेगा। ट्रस्ट के प्रभारी हरिव्रत मिश्रा ने नागरिकों से रामलीला मंचन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील किया। उन्होंने बताया कि दो अक्तूबरर को गभड़िया ओवरब्रिज पर रावण का पुतला का दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बोले मंचन के लिए कलाकारों की टीम अयोध्या से आएगी। टोली में लगभग 15 कलाकार शामिल रहेंगे। जो बड़े ही खूबसूरत ...