साहिबगंज, नवम्बर 14 -- मंगलहाट। राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर जामा मस्जिद व बारादरी का विदेशियों ने किया भ्रमण। इस दौरान अमेरिका के 11 ऑस्ट्रेलिया के 4 जर्मनी के 2 ब्रिटेन के 2 स्विट्जरलैंड के दो समेत 21 विदेशियों ने ऐतिहासिक मुगलकालीन कलाकृतियों की सहारण की। यहां के खूबसूरत दृश्य को अपने कैमरा में कैद किया। टूरिस्ट गाइड विनय जायसवाल और कृष्णेंदु भट्टाचार्य ने जामा मस्जिद व बारादरी के इतिहास की जानकारी सभी विदेशी पर्यटकों को दी और इसके महत्व को समझाया। टूरिस्ट गाइड ने बताया कि पटना से कोलकाता जाने के दौरान राजमहल पहुंचे। यहां से भ्रमण करने के बाद सभी गंगा के रास्ते होते हुए फरक्का, मुर्शिदाबाद व मायापुर होते हुए कोलकाता जाने के लिए प्रस्थान हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...