मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के सोंधो बासुदेव गांव में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर 21 लीटर शराब के साथ अमरजीत पासवान एवं राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही तीन लोग भागने लगे, जिसमें से दो को पकड़ लिया गया। वहीं, संजीत पासवान फरार हो गया। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...