औरंगाबाद, जुलाई 28 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के पशु मेला के समीप पुलिस ने सोमवार को 21 लीटर महुआ शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छापेमारी कर 21 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के बरछीवीर निवासी बेंगा भुइयां के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति बोरी में शराब लेकर जा रहा है। तीन लीटर वाले प्लास्टिक के सात पॉलीथिन में 21 लीटर महुआ शराब मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...