रुद्रपुर, अगस्त 28 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने कच्ची शराब बेचते एक युवक को दबोच लिया। उसके पास से 21 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम बुधवार देर रात गश्त और वाहन चेकिंग में लगी थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि फुलसूंगा स्थित यूके स्केफोल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास कच्ची शराब बेची जा रही है। पुलिस टीम ने दबिश दी तो कुछ लोग भाग निकले, जबकि एक युवक मौके पर सफेद कट्टे के साथ पकड़ा गया। तलाशी में 62 पाउच मिले जिनमें करीब 21 लीटर अवैध कच्ची शराब थी। आरोपी की पहचान विनोद कुमार (36 वर्ष), निवासी फुलसूंगा, वार्ड एक के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...