मथुरा, नवम्बर 11 -- बलदेव में ठाकुर दाऊजी महाराज के पाटोत्सव अगहन पूर्णिमा मेले के लिए नगर पंचायत ने मैदान का ठेका 21 लाख रुपए में उठाया है। इसके लिए लगवाई खुली बोली में सबसे बड़ी 21 लाख रुपए की बोली अजीत पहलवान एवं कमल पांडेय की रहीं। अब मेला मैदान की सभी व्यवस्थाएं ठेकेदार द्वारा कराई जाएंगी। चेयरमैन डॉ. मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि इस लक्खी मेले के लिए चार दिसंबर से एक महीने तक ठेका रहेगा। मेले में ब्रज संस्कृति के प्रसार के साथ दाऊजी महाराज के नवीन मंदिर का पाटोत्सव मनाया जाएगा। इसका ठेका उठा दिया है। इस दौरान ईओ संजय कुमार, सुनील पांडेय, विष्णु पांडेय, बंटी पहलवान, सूरज छौंकर, कौशल सिकरवार, भोलू सिकरवार, हरीश पांडेय, अनूप सिकरवार, प्रियांशु पहलवान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...