बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- स्थानीय पुलिस की मदद से दीपनगर व सिलाव में की कार्रवाई बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डीलरशिप दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। रविवार को इस मामले के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस नालंदा पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से दीपनगर व सिलाव थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर दो आरोपितों को पकड़ लिया है। गिरफ्तार लोगों में दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ला निवासी रोहित कुमार व सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी सुनील कुमार शामिल है। रायगढ़ पुलिस के अधिकारी एनएन यादव ने बताया कि जूट मिल थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों ने झांसा देकर किश्तों में पीड़ित से 21 लाख रुपये ठगे थे। ठगी में इस्तेमाल किया गया फोन भी बरामद किया गया है। दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सा...