बगहा, जुलाई 14 -- गौनाहा/जमुनिया, एसं। गौनाहा थाने के भिखनाठोरी सीमा क्षेत्र पिलर संख्या-435 के पास सोमवार को एसएसबी ने 1.05 किलोग्राम चरस के तस्कर को दबोच लिया। वह नेपाल से चरस लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक कुला रंजन डेका ने बताया कि तस्कर की पहचान नौतन थाने के छोटू हाजरा के पुत्र टहल पासवान के रूप में हुआ है। पूछताछ में उसने नेपाल से चरस लाकर भारतीय क्षेत्र में बेचने की बात स्वीकारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत 21 लाख रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में 44वीं एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक कुला रंजन डेका अपनी टीम के साथ नियमित गश्ती पर थे, तभी एक संदग्धि व्यक्ति नेपाल से भारत की ओर आता दिखा। एसएसबी को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर पकड़ लि...