रिषिकेष, अगस्त 20 -- एक मदद ब्लड ग्रुप समिति की ओर से बुधवार को कुड़कावाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान 21 रक्तवीरों ने रक्तदान भी किया। शिविर का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट साकिर हुसैन एवं सह सचिव अब्दुल माजिद अंसारी ने किया। अध्यक्ष साकिर हुसैन ने कहा कि हर व्यक्ति को एक बार जीवन में जरूर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके। उपाध्यक्ष संदीप जोशी ने कहा कि समिति लोगों को रक्तदान करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है। सभी लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। समिति सह सचिव अब्दुल माजिद अंसारी ने कहा कि समिति द्वारा लगातार हर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, क्योंकि रक्त को मशीन से नह...