उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम) की ताजा रैंकिंग में उन्नाव ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। जिले के 21 थानों में से 20 आईजीआरएस रैंकिंग में नंबर वन बने हैं। इस सूची में सदर कोतवाली थाना पीछे रहा और सबसे निचले पायदान पर रहा। एसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली हर शिकायत का समयबद्ध निस्तारण, पारदर्शी जांच और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में जिले की पूरी टीम ने पूरी तत्परता से काम किया। कहा कि जनसुनवाई और न्याय हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। पुलिस विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया गया। हर थाने में साप्ताहिक समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया,...