रिषिकेष, फरवरी 27 -- श्री परशुराम महासभा द्वारा 21 मार्च को रुक्मणि माई धर्मशाला में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन आयोजित होंगे। मंगलवार को दून मार्ग स्थित एक कार्यालय में श्री परशुराम महासभा की बैठक हुई। महासभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन आयोजित होगा। कहा कि यह होली मिलन समारोह 21 मार्च को रूकमणि माई धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। महासभा के मीडिया प्रभारी प्यारेलाल जुगरान ने बताया कि कार्यक्रम में नगर के सामाजिक, राजनीतिक व सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। मौके पर आरडी गौनियाल, ओमप्रकाश शर्मा, अरुण शर्मा, श्रीकांता शर्मा, अनिता रैना, राज्य महिला आयोग ...