सिमडेगा, अप्रैल 25 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। सीएचसी में शुक्रवार को लेप्रोस्‍कोपिक विधी द्वारा महिला बंध्‍याकरण एवं नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 21 महिलाओं का बंध्‍याकरण एवं दो पुरुषों का नसबंदी किया गया। एमओवाईसी ने महिला बंध्‍याकरण एवं पुरुष नसबंदी कराकर खुशहाल परिवार बनाने की अपील की। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...