हरिद्वार, नवम्बर 18 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन अभियान को तेज करते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार तड़के बिल्केश्वर कॉलोनी में अभियान चलाया। पुलिस टीम ने घरेलू किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी लगाने वालों और विभिन्न संस्थानों में कार्यरत मजदूरों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान कुल 152 व्यक्तियों का सत्यापन पूरा किया गया। सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले 21 मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दो लाख दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस का कहना है कि कई मकान मालिक किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराते, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभियान को और प्रभावी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के...