सहारनपुर, मई 19 -- मां शाकुंभरी विवि से संबद्ध महाविद्यालों में 21 मई से 21 जून तक गंगा तट से संगम होते हुए यमुना तट तक योग प्रवाह थीम पर योग कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। विवि कुलपति प्रोफेसर वाई विमला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में योग कार्यक्रम के बारे जानकारी दी और विभिन्न कार्यशालाओं के आयोजन के बारे में दिशा निर्देश दिए। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रो संदीप गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और आमजन को योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। प्रो सुधीर कुमार पुंडीर, कुलसचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य, वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, प्राचार्य प्रो अनिल कुमार, प्रो हरिओम गुप्ता, प्रो ओंकार सिंह, प्रो गरिमा जैन, प्रो केपी सिंह, राजेंद्र अटल, अनुज रोहिल्ला, योगाचार्य भीम डॉ रीता बोरा, डॉ जवें...