बेगुसराय, अगस्त 7 -- गढपुरा, एक संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय बखरी परिसर में एक समारोह आयोजित कर गुरुवार को गढ़पुरा प्रखंड की दुनही पंचायत के कुल 21 भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ एवं गढ़पुरा अंचलाधिकारी राजन कुमार ने किया। इस अवसर पर बखरी एसडीएम ने लोगों को कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा अभियान चलाकर भूमिहीन लोगों को सर्वेक्षण कराकर जमीन उपलब्ध कराकर करवाई जा रही है। सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराकर लाभुकों को कब्जा भी दिला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि जिन लोगों के पास जमीन नही है वैसे लोगों को चिह्नित कर उसे जमीन उपलब्ध कराना है। गढ़पुरा अंचलाधिकारी ने बताया कि जो लोग भूमिहीन है वे आवेदन दे। उन लोगों का सर्वेक्षण करा जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए...