मोतिहारी, सितम्बर 12 -- मोतिहारी। ग्रामीण विकास विभाग के तहत जिला में सेवा दे रहे 21 कार्यक्रम पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता के स्थानांतरण के बाद डॉ राधाकृष्णन सभागार में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने की। समारोह में स्थानांतरित कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। समारोह में डीआरडीए निदेशक डॉ कुंदन कुमार एवं जयराम चौरसिया सहित डीआरडीए के सभी कर्मी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्थानांतरित कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता ने अपने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि मोतिहारी में कार्य करने का सुखद अनुभव सदैव ही याद रहेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं निदेशक द्वय द्वारा सभी स्थानांतरित पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ एवं शॉल से सम्मा...