नई दिल्ली, फरवरी 14 -- IPO News: FPI के भारी बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में निवेशकों को विश्वास हिला हुआ है। लेकिन इस बीच एक और आईपीओ दस्तक देने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं बीजासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड (Beezaasan Explotech) आईपीओ की। कंपनी का आईपीओ 21 फरवरी को खुल जाएगा। कंपनी की तरफ से आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया गया है। आईपीओ का प्राइस बैंड 165 रुपये से 175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने वाला यह दूसरा आईपीओ है।21 से 25 फरवरी तक खुला रहेगा आईपीओ बीजासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड आईपीओ 21 फरवरी से 25 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी की तरफ से दांव लगाने वाले निवेशकों को 27 फरवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। बता दें, कंपनी आईपीओ के जरिए 59.93 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। आईपीओ के ज...