लखनऊ, जुलाई 28 -- राजस्व परिषद से संबद्ध सात अधिकारियों को भी मिली तैनाती लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने 21 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अनूप कुमार एडीएम (नगर) आगरा को संयुक्त निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार लखनऊ बनाया गया है। राजेश कुमार एडीएम (वि/रा) बांदा से प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ, कुमार धर्मेंद्र प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ से एडीएम (वि/रा) बांदा, सालिक राम एसडीएम गाजीपुर से नगर मजिस्ट्रेट रामपुर, अतुल कुमार एसडीएम संबद्ध राजस्व परिषद लखनऊ से एसडीएम गाजीपुर बनाए गए हैं। शैलेंद्र प्रताप एसडीएम संबद्ध राजस्व परिषद से एसडीएम सुल्तानपुर, अरुण कुमार एसडीएम संबद्ध राजस्व परिषद से एसडीएम कौशांबी, संजय कुमार एसडीएम संबद्ध राजस्व परिषद से एसडीएम फतेहपुर, प्रवीण कुमार द्विवेदी एसडीएम संब...