रामगढ़, मई 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से रामगढ़ नाट्य महोत्सव का आगाज किया गया है। 10 मई को नाट्य को लेकर गणिनाथ धर्मशाला बिजुलिया में कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जिसका समापन 31 मई को होगा। जबकि, एक जून को जिला टाउन हॉल में प्रतिभागी अपने नाटक का मंचन करेंगे। यह कार्यशाला कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के बैनरतले हो रहा है। मौके पर विक्रांत गुप्ता ने कहा कि नाट्य और सांस्कृतिक गतिविधियों में रूचि रखनेवाले युवा-कलाकार कार्यशाला में भाग ले सकते है। यह कार्यशाला पूर्णत: नि:शुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...