भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को मेगा योग शिविर का आयोजन होगा। सुबह 6.00 बजे इसकी शुरुआत होगी। राजभवन के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने इसके लिए सभी विवि के कुलपति को पत्र लिखा था। इस लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने विवि में अनिवार्य रूप से योग शिविर के लिए निर्देशित किया है। एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने सभी प्राचार्यों से अपने-अपने कॉलेजों में शिविर आयोजन अनिवार्य रूप से करने को कहा है। साथ ही मेगा योग शिविर में सभी डीन, हेड, शिक्षक को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है। इसकी सूचना एनएसएस कार्यालय को 19 जून तक देनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...