बलिया, जून 19 -- बलिया। शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर उदयभा में 21 जून को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए आईटीआई के अधिकारियों का कहना है कि एक दिवसीय रोजगार मेला में देश की सरकारी व गैर सरकारी कम्पनियों के अधिकारी पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे से आयोजि होने वाले इस कार्यक्रम में अप्रेन्टिस तथा रोजगार के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक व तकनीकी प्रमाण- पत्रों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...