अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू ने भारत सरकार के स्वयं पोर्टल के माध्यम से 53 अल्पकालिक मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स 21 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की है। इनमें वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, कंप्यूटर साइंस, वन्यजीव विज्ञान, फोरेंसिक मेडिसिन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, भूविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुस्तकालय, सूचना विज्ञान, विधि, प्रबंधन, स्वास्थ्य विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, महिला अध्ययन, फारसी, उर्दू, हिंदी और सुन्नी धर्मशास्त्र जैसे विविध विषय शामिल हैं। स्वयं समन्वयक प्रो. आसिम जफर ने बताया कि देशभर के किसी भी विश्वविद्यालय के शिक्षार्थी इन पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में 47 पाठ्यक्रम 12 सप्ताह की अवधि...