बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। कांवड़ यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 18/19 जुलाई की रात से फोरलेन पर कांवड़ियों की भीड़ नजर आने लगेगी। इसके साथ ही फोरलेन पर डायवर्जन लागू होगा। कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर शहर के अंदर भी कई मार्ग डायवर्ट किए जाएंगे। शहर में 21 जुलाई सोमवार से इसे लागू करने की तैयारी है। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए अधिकारी इस पर अंतिम फैसला लेंगे। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि कांवड़ियों की भीड़ शहर की तरफ आने के साथ ही भदेश्वरनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले वाहनों का अन्य मार्गों पर डायवर्जन किया जाएगा। कांवड़ यात्रा को देखते हुए शहर क्षेत्र में बड़ेवन से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को बडेवन से टोल प्लाजा होते हुए पटेल चौक से पचपेड़िया मार्ग से आगे भेजा जाएगा। ब्लॉक रोड-बड़ेवन से आने वाले छोटे वाहनों को...