गाजीपुर, दिसम्बर 9 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के विभिन्न गांव से मंगलवार को 21 जायरीनों का उमरा करने वाले 21 जायरीनों का जत्था श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली से जहां 10 तारीख को एक साथ मदीना के लिए हवाई जहाज से उड़ान भरेंगे। यह 15 दिनों की पवित्र उमरा यात्रा रहेगी, जिसमें जायरीन मक्का और मदीना शरीफ में इबादत और धार्मिक अनुष्ठान अदा करेंगे। इस अवसर पर दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर जायरीनों को विदा करने के लिए परिजनों, रिश्तेदारों और गांव के लोगों यात्रियों को दुआओं के साथ गले लगाकर विदा किए। जिससे स्टेशन पर माहौल खुशनुमा और भावुक बना रहा। इस मौके पर उसिया ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान, अईयाज खान, आजाद खान, मोहसिन खान, माजिद मास्टर, नसरुद्दीन मास्टर सहित अनेक सामाजिक लोगों ने उमरा यात्रियों की सलामती और मुकम्मल इबादत की दुआएं की।

हिंद...