हाथरस, दिसम्बर 21 -- हाथरस। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के अलीगढ रोड स्थित शान्ति भवन आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्ष्ण केन्द्र पर विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल राजयोग कक्षा के बाद ध्यानकक्ष में अपने समय अनुसार साधकों द्वारा ध्यान-योग किया गया। साथ ही सामूहिक रूप से सायंकाल अभ्यास जारी रहा। इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता बहिन ने कहा कि अष्टांग योग का सातवाँ बिन्दु ध्यान है। इनमें यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि बताये गये हैं। ध्यान के लिए भी यम, नियम का पालन करके मन का शुद्धिकरण आवश्यक है। शुद्ध मन में ही परमपवित्र परमपिता परमात्मा शिव का ध्यान होता है। 21 दिसम्बर से 21 जनवरी तक पूरा माह ध्यान-योग माह का लक्ष्य रखा गया है। यह संयोग है कि प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ई...