हापुड़, जनवरी 15 -- तीर्थ नगरी बृजघाट में प्रति वर्ष होने वाले विश्व शांति यज्ञ को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे समिति के लोगो ने हिस्सा लिया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपने अपने विचार रखें। बृहस्पतिवार को आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता अनिल रस्तोगी द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने बताया की ब्रजघाट में 21 जनवरी को विश्व शांति और क्षेत्र की खुशहाली के लिए के लिए यज्ञ किया जाएगा ओर गन्ने के रस की खीर का भंडारा किया जाएगा।आयोजक ने बताया कि प्रति वर्ष स्थानीय लोगो के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जाता है इस बार समिति अपना करीब 36 वा भंडारा करने जा रही है।बैठक में राजू भैया, विनोद गोस्वामी, मनोज गोयल, संजय रस्तोगी, विनय कुमार मिश्रा, दीपक गौड़, सुशील तोमर, चमन यादव, देवदास कश्यप, वेद प्रकाश कंसल, हरिओम कंसल, ओमप्रकाश कंसल, म...