पीलीभीत, जनवरी 16 -- पूरनपुर। नगर के आर एसआरडी सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 27 जनवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन के लिए योजना बनाई गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दुष्यंत ने विभिन्न संगठनों तथा समाज के लोगों के साथ हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए वार्ता की। बैठक में तय किया गया की 21 जनवरी को हिंदू सम्मेलन के लिए नगर में बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस से प्रारंभ होगी। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंध समिति, संघ और कई संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...