लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्रंट लंदनपुर के मजरा देवीपुर में खिचड़ी भोज 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ आमजन को आमंत्रित किया गया है। समाजसेवी डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द और पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...