सीतामढ़ी, जून 15 -- सीतामढ़ी। जिले के स्वास्थ्य विभाग में सुधार और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने एक बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को उन्होंने जिले के 21 चिकित्सा पदाधिकारियों का वेतन अवरुद्ध करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। यह कदम उन चिकित्सकों के खिलाफ उठाया गया है जिन्होंने भव्या डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म पर मई माह में एक भी दिन चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध नहीं कराया। सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह व्यवहार कर्तव्यहीनता और लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि वे स्पष्ट प्रतिवेदन दें और पोर्टल पर पुनः सक्रिय होकर कार्य करते हुए उसकी समीक्षा रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं। तभी उनके वेतन निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन चिकित्सकों का वेतन रो...