लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- पलियाकलां, संवाददाता। मादक पदार्थों पर लगाम कसने के लिए पलिया पुलिस लगातार लगी हुई है। इसी क्रम में पुलिस ने एक आरोपी को 21 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। पलिया पुलिस ने सोमवार को 21 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अवैध मादक पदार्थों पर रोक के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने हरदीप लेजा सिंह को 21 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि एक आरोपी को 21 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर एनडी...