गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन की प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही समाप्त हुई 21 पंचायतों के 43 हजार 465 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। अब 19 अगस्त से मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू होगा। इसके बाद इनके नाम टाउन एरिया के वार्डों में जुड़ जाएंगे। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाता बनाने के साथ ही वोटर लिस्ट ठीक करेंगे। एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी इस अभियान में मतदाता बन सकेंगे। निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए करीब 1850 बीएलओ और 200 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। परिसीमन के बाद पाली ब्लॉक की पंचायत मंझरिया, थरुआपार, जगदीशपुर गाही, बिसरी, घघसरा, डुमरी, पनिका, बिजौवा, भरोहिया तथा बड़हलगंज के बेइली, कोड़ारी क...