प्रयागराज, फरवरी 27 -- प्रयागराज संवाददाता। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति ने गुरुवार को आजाद पार्क में आजाद प्रतिमा पर श्रद्धा के फूल चढ़ाए, उन्हें नमन किया । इस दौरान पुलिस के जवानों ने 21 गन शॉट फायर कर सलामी दी। छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गायन, नृत्य और लघुनाटिका का मंचन कर खूब वाह-वाही बंटोरी। मुख्य अतिथि इविवि रजिस्ट्रार मेजर डॉ. हर्ष कुमार व विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह गौर रहे। अध्यक्षता राजू जायसवाल मरकरी और संचालन राजबहादुर गुप्ता ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...