उन्नाव, जनवरी 19 -- उन्नाव। हसनगंज की ग्राम पंचायत सिंघनापुर में 21 जनवरी को 251 कन्याओं का पूजन अर्चन कर सामूहिक खिचड़ी भोज के बाद उन्हें प्रतीक स्वरूप दान उपहार दिया गया जाएगा। कन्याओं को मुख्य अतिथि विधायक ब्रजेश रावत द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना द्वारा आगामी 3 फरवरी को आयोजित होने वाले नि:शुल्क मोतियाबिंद आई कैम्प के प्रचार वाहन को भी विधायक हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। ग्राम प्रधान पुत्र पुत्तन लाल पाल ने सभी ग्राम वासी व क्षेत्रवासी से इस सामूहिक समरसता भोज व कन्या पूजन में शामिल होकर की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...