सुल्तानपुर, सितम्बर 14 -- सुलतानपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की माता भगवती देवी शर्मा के 100 वें जन्म दिवस पर गायत्री परिवार के आह्वान पर जिले के सयुंक्त सेवा समिति के बैनर तले 21 सितम्बर को किशोरी वाटिका मैरिज लॉन जेल रोड गभड़िया पर पूर्वाह्न आठ बजे से चार बजे तक साधना एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी सामाजिक सेवा संगठनों से जुड़े लोग पूरे परिवार के साथ रक्तदान एवं महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल होंगे। रक्तदान शिविर में एकत्र हुआ खून विशेष रूप से कैंसर के मरीजों की जरूरत पर काम आएगा। रक्तदान कार्यक्रम के सहसंयोजक/समाजसेवी डॉ. एके सिंह,गायत्री परिवार से जुड़े समाजसेवी/वरिष्ठ बाल रोग के डॉ. सुधाकर सिंह व गोमती मित्र मंडल के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह मदन,कार्यक्रम व्यवस्थापक परितोष गुप्ता ने रक्तदान कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी बना...