लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, ए.प्र.। 21 जून विश्व योग दिवस को सभी विद्यालय खुले रहेंगे और छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। विभागीय निर्देशानुसार भले ही सरकारी स्कूलों में 23 जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित है, लेकिन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर सभी विद्यालयों में योग दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर सूचना दी जा रही है। छात्रों को निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...