लखनऊ, मार्च 3 -- हजरतगंज स्थित पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय परिक्षेत्र कार्यालय में डाक अदालत लगाई जाएगी। पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि डाक अदालत दोपहर ढाई बजे लगेगी। जिन्हें डाक सेवा के विषय या अपने किसी मामले में याचिका, प्रतिवेदन पेश करना है, वह 17 मार्च तक कार्यालय में पत्र या ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। ईमेल आईडी pmglucknow@gmail.com है। उन्होंने आगे बताया कि डाक अदालत में ऐसे मामलों पर विचार किया जाएगा, जिनको पहले प्रवर डाक अधीक्षक, डाक अधीक्षक स्तर पर होने वाली डाक अदालत में उठाया जा चुका हो। वहां संतोषजनकर समाधान न हुआ हो। याचिका पर स्पष्ट रूप से डाक अदालत में विचार के लिए लिखने के साथ आवेदक का पता व पूरा नाम लिखा होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...