बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले शुक्रवार को मालवीय आवास गृह पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बैठक की। मंडलध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा कि पिछला रुके हुए मानदेय का भुगतान अगर नहीं किया जाता है तो 21 दिसंबर को रोड जाम किया जायेगा। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि 18 दिसंबर तक बकाया भुगतान करने का समय है। कार्यकत्रियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। निशा सक्सेना, अर्चना सक्सेना, प्रेमवती, सर्वेश कुमारी, राजबाला भारती, खजाना देवी, कुमकुम रानी, मनोरमा शर्मा ,महेश कुमारी चौहान , प्रवेश कुमारी चौहान, रेखा देवी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...