पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोजपा (राम विलास) के नव संकल्प महासभा के आयोजन को लेकर पार्टी के बिहार प्रभारी सह जमुई सांसद अरूण भारती ने प्रेसवार्ता की। शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को पूर्णिया में कोसी एवं सीमांचल के सभी सात जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं का नव संकल्प महासभा का आयोजन निर्धारित है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के अपने विजन से कार्यकार्ताओं को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि कोसी एवं सीमांचल में हमारा संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत है। गठबंधन में एक जिम्मेदार सहयोगी के नाते गठबंधन के उम्मीदवारों को आगामी विधानसभा चुनाव में जीताने का हम काम करेंगे। इस अवसर पर शंकर झा बाबा, राजू तिवारी, संजय पासवा...