कटिहार, सितम्बर 19 -- कटिहार। आगामी 21 सितंबर को समेली प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की संभावना है। सूत्रों की माने तो 21 सितंबर को आकर समेली प्रखंड में दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगें। इस दौरान कथा शिल्पी अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगें। इसको लेकर प्रशासन में भी चहल-पहल बढ़ गयी है। दो दिनों से डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड निर्माण स्थल का जायजा ले रहे है। प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्ण नगर खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। बुधवार को समेली प्रखंड परिसर में अनूप लाल मंडल साहित्य रत्न की प्रतिमा का अनावरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिल...