रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- रुद्रपुर। संयुक्त राष्ट्र की ओर से ध्यान और इससे होने वाले लाभों के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। 21 दिसंबर को एक विश्व, एक हृदय थीम पर आधारित ऑनलाइन माध्यम से हार्टफुलनेस संस्था के वैश्विक मार्गदर्शक दाजी के द्वारा निर्देशित सामूहिक ध्यान कराया जाएगा। जिसके लिए विश्व भर से लाखों लोगों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जा रहा है। यह ध्यान साधना के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण वैश्विक क्षण होगा। जब लाखों लोग विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले एक सामूहिक सत्र के लिए हार्टफुलनेस संस्था से जुड़ेंगे। इसकी जानकारी हार्टफुलनेस संस्था रुद्रपुर की केंद्र समन्वयक व प्रशिक्षक डॉ. सीमा अरोड़ा ने दी। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवन शैली में दैनिक ज...