रुडकी, जुलाई 15 -- एएनटीएफ हरिद्वार की टीम ने सोमवार रात को चेकिंग अभियान चलाकर करीब 21 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस गांजे को कांवड़ मेले में बेचने की फिराक में था। पकड़े गए गांजे की बाजार में कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर पुलिस ने कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत मंगलवार को एएनटीएफ टीम ने सोमवार रात थाना कलियर के बेडपुर स्थित शाहजी पीर तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया। यहां पर टीम को एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया। इस पर टीम ने व्यक्ति के सामान की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से करीब 21 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साबिर हुसैन निवासी गाजियाबाद बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...