समस्तीपुर, जुलाई 6 -- विभूतिपुर। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 21 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब की कुल मात्रा 194.400 लीटर बताई गई है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस कमराईन वार्ड 7 स्थित सरोज कुमार सिंह के घर पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर आरोपित सरोज सिंह भागने लगा। जिसे पुलिस बलों की मदद से खदेड़ कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपित के घर की तलाशी ली तो छत पर ट्रंक में छिपाकर 10 कार्टन अंग्रेजी शराब रखी गई थी। इस मामले में सअनि अजय कुमार सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गुप्त सूचना के आधार पर हीं पुलिस ने पतैलिया में छापेमारी कर 11 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने स्वयं ...