पूर्णिया, अगस्त 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब पूर्णिया में 21 और 22 अगस्त को मूसलाधार बारिश होगी। हालांकि वर्षा होने का ट्रेलर 20 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा। इसके पहले 18 और 19 अगस्त को बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन अधिकांश समय शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। इस प्रकार अगले दो दिनों तक लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इधर रविवार को दिनभर उमस भरी गर्मी का आलम रहा और दोपहर की धूप में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान महसूस हुआ। इधर रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि दोपहर बाद हल्की से मध्यम वर्षा हुई जिसका परिमाण 12.4 मिली मीटर बताया गया। रविवार को सुबह की आद्रता 69 प्रतिशत और शाम की आद्रता 81 प्रतिशत रही। ....18 अगस्त को पूर्णिया में कैसा रहेगा मौस...