लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए 21 जिलों में तैनात आपदा विशेषज्ञों को मुख्यालय से संबद्ध किया है। इनके सुझाव पर तैयारियां करने के साथ आपदा प्रबंधन टीम को तैयार किया जाएगा। आपात स्थितियों में इसे मौके पर भेजा जाएगा। प्रदेश के 44 जिले बाढ़ के 2500 गांव और 5600 मजरे संवेदनशील हैं। बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, अयोध्या, सुलतानपुर, मथुरा, बुलंदरशहर, अलीगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, फर्रुखाबाद, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, इटावा, शाहजहांपुर, बलिया व बहराइच के आपदा विशेषज्ञों को एसडीएमए मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। आपदा विशेषज्ञ बाढ़ को लेकर चिह्नित किए गए जिलों में प्रबंधन को लेकर कार्ययोजना तैयार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...