मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। आज से ठीक एक सप्ताह बाद, 21 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी मतदाता अधिकार यात्रा के क्रम में मुंगेर आएंगे। 21 अगस्त शाम 7.30 बजे राहुल गांधी मुंगेर की सीमा हेमजापुर में प्रवेश करेंगे। सफियाबाद स्थित मुंगेर हवाई अड्डे में उनके रात्रि विश्राम का इंतजाम किया गया है। अगले दिन 22 अगस्त को सुबह 8 बजे चुआबाग चौक से मुंगेर में अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। चुआबाग से रहमानी फाउंडेशन होते हुए भगत सिंह चौक, गोला रोड, कौड़ा मैदान के रास्ते आरडीएंडडीजे कॉलेज होते हुए बरियारपुर से सुल्तानगंज पहुंचेंगे। जमालपुर से कांग्रेस पार्टी के विधायक अजय कुमार ने बताया कि राहुल गांधी के मतदाता अधिकार यात्रा की तैयारी की जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के मुंगेर यात्रा की आधिकारिक पुष्टि नहीं ...