सीतापुर, अक्टूबर 9 -- सीतापुर। खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग ने विभिन्न आयु वर्ग (सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर) में खेल प्रतियोगिताएं सांसद और विधायक खेल स्पर्धाओं से जोड़ते हुये 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित कराई जायेंगी। इसे लेकर डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी। समिति ने खिलाड़ियों का पंजीकरण युवा साथी पोर्टल पद पर विकल्पों के अनुसार कराया जायेगा। संसदीय क्षेत्र स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन खेल विभाग द्वारा व विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...