बोकारो, फरवरी 28 -- कथारा। विज्ञान संकाय, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को केबी कॉलेज बेरमो में जंतु शास्त्र सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 21वीं सदी का विज्ञान विषय पर सेमिनार की शुरुआत की गई। प्राचार्य सह भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान मनाने का उद्देश्य प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना तथा देश के वैज्ञानिकों को सम्मानित करना है। प्रो इंचार्ज सह विभागाध्यक्ष रसायन विभाग विभाग प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना है तथा जनसाधारण को विज्ञान के प्रति सजग बनाना है। गणित विभागाध्यक्ष डा विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि विज्ञान और तकनीक को प...